mlaimg_2
  • Constituency:Jamshedpur (Jharkhand)
  • Party Name:Bharatiya Janata Party(BJP)
  • Date of Birth:15 Feb 1963
  • Born In:India
  • Place of Birth:Krishnapur, Sareikela Kharsawan, Jharkhand.
  • Education :Intermediate in Science (I. Sc.) at Tata College, Chaibasa.

meet

Member of Parliament

Bidyut Baran Mahato

Bidyut Baran Mahato is an Indian politician and a member of parliament to the 16th Lok Sabha from Jamshedpur (Lok Sabha constituency), Jharkhand. He won the 2014 Indian general election being a Bharatiya Janata Party candidate.[1] He also won the Lok Sabha Elections held in May 2019.

464153 वोटों का तोहफा, 99876 वोटों ने जीत की मोहर लगी, ये आंकड़े जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में संपन्न हो चुके 2014 संसदीय चुनाव में बिद्द्युत बरण महतो जी की बेमिसाल शख्सियत की गवाही गवाही देते हैं. ऐसे व्यक्तित्व यूँ ही नहीं निखारते, असल में २६ दिसंबर १९६१ को किसान के परिवार में जन्मे बिद्द्युत बरण महतो की इस नायब प्रतिभा ने साधारण परिवार से सामाजिक संघर्ष हेतु शंखनाद किया, और संघर्ष का ये सफर टाटा कालेज चाईबासा से BSC की शिक्षा प्राप्त करते समय निर्मल महतो से हुई, इस मुलाक़ात ने सामाजिक संघर्ष हेतु जारी सफर को ऐसी गति दी की १९८१ में सक्रीय राजनीति में प्रवेश करने वाले युवा बिद्द्युत बरण महतो ने J.M.M के भिन्न पदों पर रहते हुए पृथक राज्य हेतु आंदोलन को दिशा देते रहे.

1995 में ईचागढ़ विधानसभा सीट से चुनावी शंखनाद करने वाले बिद्द्युत बरण महतो ने 1995 , फिर 2000 एवं 2005 के विधानसभा चुनाव में बहरागोड़ा सीट पर मिली असफलता के बावजूद खुद को इस प्रकार तराशा की 2009 विधानसभा चुनाव में बहरागोड़ा विधानसभा सीट पर मिली जीत ने झारखण्ड की राजनीती में बिद्द्युत बरण महतो के बढ़ते क़द की रचना की.

2014 संसदीय चुनाव हेतु जमशेदपुर संसदीय सीट पर झाविमो के उभरते क़द को रोकने के लिए भाजपा की तीव्र नज़रें एक व्यक्तित्व की तलाश हेतु बिद्द्युत बरण महतो जी पर जा टिकीं, और बिद्द्युत बरण महतो जी ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर जमशेदपुर को अपना बनाते हुए भविष्य हेतु गांव से शहर तक झारखण्ड की जनता के लिए विकास, सुशासन और जनसेवा का लक्ष्य निर्धारित कर आज समाज को एक पर एक तोहफे देते एवं मोदी सरकार के अभिन्न अंग बन जनता की आवाज़ बनतेजा रहे हैं.

OUR history

Know more about

Describe the organizational structure of a major modern country

Member, Jharkhand Legislative Assembly

(2010 - 2014 )

Chairman, Committee on Public Undertakings, Jharkhand Legislative Assembly

(2012 - 2014)

Elected to 16th Lok Sabha

(May 2014)

Re-elected to 17th Lok Sabha (2nd term)

(May, 2019)